रायगढ़
शराब जब्त, 2 बंदी
25-Jul-2021 6:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 25 जुलाई। अलग-अलग जगहों से शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सरिया पुलिस ने कल मुखबिर सूचना पर आरोपी गौरी शंकर निषाद बुदेली थाना बरमकेला को प्लास्टिक थैला में महुआ शराब लेकर पैदल आते समय ग्राम रिसोडा, बडे नावापारा रोड़ पर सरिया थाने के स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के पास से थैला अंदर प्लास्टिक जरीकन में 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है ।
वहीं घरघोड़ा पुलिस मुखबिर सूचना पर उरांवपारा सार्वजनिक मंच के पास श्याम लाल उरांव उरांवपारा घरघोड़ा को महुआ शराब बिक्री के लिये ग्राहक तालाश करते समय पकड़े। आरोपी से 07 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


