रायगढ़

पीपल पेड़ गिरा सडक़ पर, यातायात बाधित
24-Jul-2021 7:30 PM
पीपल पेड़ गिरा सडक़ पर, यातायात बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
यूं तो देर रात तक बारिश पूरे उफान पर थी लेकिन बारिश के दौरान न ता कोई तेज आंधी तूफान आया और न ही कोई ऐसी बारिश हुई जिससे बड़े-बड़े पेड़ धाराशायी हो जाए, लेकिन आज तडक़े नगर निगम के सामने स्थित रविशंकर मार्केट की सडक़ पर भारी भरकर पीपल पेड़ रेलिंग तोड़ते हुए सडक़ के बीचो बीच आ गिरा। सुबह-सुबह पेड़ गिरने की इस घटना से कोई भी व्यक्ति इसलिए चपेट में नही आया चूंकि सडक़े सुनसान थी।

शुक्रवार की शाम 6 बजे से लगातार हुई  बारिश से रायगढ़ शहर का जनजीवन खासा प्रभावित रहा। जहां लगातार बारिश से सडक़ों के साथ साथ निचले बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया, वहीं नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। रायगढ़ शहर वासी एक लंबे अर्से बरसात के पानी के लिए तरस गए थे। लेकिन जब शुक्रवार को इंद्रदेव यहां मेहरबान हुए तो लोगों के लिए यह पानी एक मुसीबत बन गई। जो जहां था वह वहीं बंधा रह गया था। शुक्रवार की शाम 6 बजे से लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी उठाना पड़ा। लगातार बारिश से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी मोटी मोटी दुर्घटनाए भी घटित हुई है। 
 


अन्य पोस्ट