रायगढ़

पुलिस अफसर इधर से उधर
24-Jul-2021 7:29 PM
पुलिस अफसर इधर से उधर

तमनार व सरिया थाना प्रभारी भेजे गए पुलिस लाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जुलाई।
नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पद्भार ग्रहण करने के बाद अब थानों में कसावट लाने के लिए अपने स्तर पर बदलाव शुरू कर दिए हैं और आज जारी लिस्ट के अनुसार जिले के लैलूंगा, तमनार व सरिया के साथ-साथ धरमजयगढ़ व एक चौकी में प्रभारियों को बदलने के आदेश जारी किये हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा में पदस्थ निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल को थाना प्रभारी तमनार व थाना प्रभारी तमनार किरण गुप्ता को पुलिस लाइन रायगढ़, छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले को सरिया थाना प्रभारी एवं सरिया थाना प्रभारी धु्रव कुमार मारकंडे को पुलिस लाइन भेजा गया है। अभिषेक मीणा ने लंबे अर्से बाद दो उप निरीक्षकों को सीधे-सीधे बड़े दायित्व सौंपे हैं जिनमें उप निरीक्षक प्रदीप मिंज को थाना प्रभारी छाल एवं कनकबीरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को जूटमिल चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इस लिस्ट में तमनार थाना प्रभारी किरण गुप्ता व सरिया थाना प्रभारी धु्रव कुमार मारकण्डे को पुलिस लाइन भेजे जाने के पीछे पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यप्रणाली को लेकर यह आदेश जारी किया है। चूंकि समय-समय पर इन दोनों के खिलाफ शिकायतें मिलती रही थी। बहरहाल देखना यह है कि रायगढ़ शहर के सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर एवं कोतरा रोड़ थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली आंकलन के बाद कब बदलाव होता है। 
 


अन्य पोस्ट