रायगढ़
कोयला लोड टे्रलर पलटा
20-Jul-2021 8:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई। नेशनल हाईवे 49 रोड पर स्थित कुर्रुभाठां से एस के एस प्लांट की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सडक़ में कोयले से भरा ट्रेलर बिना तिरपाल लगा है, धड़ल्ले से दौड़ रही थी, रफ्तार के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पलट गया। बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने की वजह से सडक़ किनारे की मिट्टी खिसक गई और ट्रेलर पलटी होकर खेत में जा गिरी।
सोमवार की दोपहर में बारिश हुई उसके बाद शाम को यह ट्रेलर कोयला लेकर कुरूभांठा से प्रधानमंत्री सडक़ से होते हुए एस के एस प्लांट जा रही थी। वहीं कोयले से भरी ट्रेलर में तिरपाल भी नही ढंका था। जिसके कारण टे्रलर के पलटने पर खेत मे कोयला बिखर गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


