रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जुलाई। लैलूंगा के छोटे से गांव में रहने वाला एक पीडि़त आदिवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुंडों के आतंक से बचाने की गुहार लगाई है।
पीडि़त की शिकायत के अनुसार बीते 16 जुलाई की दोपहर ग्राम झगरपुर में रथयात्रा के दौरान स्थानीय निगरानीशुदा बदमाश सलीम खान के द्वारा मेला में खुडखुडिय़ा जुआ खेलाया जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति से सलीम पैसा मांगने लगा। पैसा देने से इनकार करने पर सलीम द्वारा पीडि़त को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर पैसे छीन लिए। अब पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम झगरपुर निवासी सोमनाथ प्रधान ने रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक शिकायत देते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
पीडि़त ने बताया कि 16 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे ग्राम के निवासी सलीम खान जो कि निगरानी गुंडा बदमाश है। वह शराब के नशे में धुत था। और पीडि़त को शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगा पीडि़त द्वारा रुपये देने से मना करने पर मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए लात और धूसो से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे पीडि़त के कमर कंधा और सिर में चोट लगी है। तथा मारपीट कर उसके जेब में रखें 750 रुपए को जबरदस्ती लूट लिया और मामले की शिकायत किसी करने पर तुम्हें जिंदा जला दूंगा कहकर धमकी दिया। उक्त घटना को गांव के कोमल राठिया, यशवंत सिदार, शनिल राठिया, और गोलू खान व अन्य लोगों ने देखा है।
जैसे तैसे पीडि़त अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अपने घरवालों को घटना के संबंध में बताया तथा परिजनों की सलाह पर रिपोर्ट लिखाने रात 8 बजे लैलूंगा थाने पहुंच गए। जहां लैलूंगा थाने में मुंशी उदयनाथ राठिया को पीडि़त परिजनों द्वारा आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट लिखने और कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया तो मुंशी के द्वारा आरोपी को फोन लगाकर सिर्फ घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
मगर पीडि़तों की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और मुंशी के द्वारा मेरे घर जाने का समय हो गया कह कर थाने से चले गए तथा उस समय थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर वापस घर को लौट गए। अब न्याय की गुहार लेकर नवपदस्थ एसपी के कार्यालय पहुंचकर फरियाद की है।


