रायगढ़

अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
17-Jul-2021 9:14 PM
अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 17 जुलाई।  जिले में कोरोना संक्रमण में काफी कमी के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले के व्यापारियों को राहत देते हुए कलेक्टर ने 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी थी लेकिन अब इस समय में 2 घंटे के वृद्धि करते हुए उन्होंने व्यापारियों को भारी राहत दी है। उनके आदेशानुसार अब रात्रि 10 बजे तक व्यापारी अपना दुकान खोल सकते हैं लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यह आदेश आज से ही लागू होगा सप्ताह में रविवार कोई नियम लागू नहीं होगा क्योंकि उस दिन शहर में लॉकडाउन रहेगा।


अन्य पोस्ट