रायगढ़
सूने मकान में चोरों का धावा
16-Jul-2021 6:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 16 जुलाई। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तिउर में एक युवक के घर से चोरी होने की खबर सामने आई है। जहां युवक के घर के ताले को तोडक़र अलमारी के लॉकर में रखा चांदी के पायल, बिछिया, सोने की कान की बाली तथा घर में रखे एलईडी टीवी व होम थेटर को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिउर निवासी गजेन्द्र कुमार मरावी जो खेती किसानी का काम करता है। जिनका घर ग्राम तिउर के खडिया पारा में स्थित है कि 13 जुलाई की शाम 05-30 बजे करीब अपने मकान के दरवाजा में ताला लगाकर पत्नि व बच्चे के साथ डभरा में स्थित मकान को देखने के लिए गए थे। रात्रि में वहीं रूक गये थे। इसी दौरान चोरों ने घर में धावा बोलकर जेवरात व सामान पर हाथ साफ कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


