रायगढ़

दंतैल ने बुजुर्ग का कुचला, मौत
13-Jul-2021 6:24 PM
दंतैल ने बुजुर्ग का कुचला, मौत

रथयात्रा देखकर लौट रहे थे दम्पत्ति  

रायगढ़, 13 जुलाई। सोमवार की शाम करीब  6-7 बजे  धरमजयगढ़ रेंज के नरकालो गांव के कोलमार बहला में वृद्ध ग्रामीण को हाथी ने कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि  मृतक दिलीप सिंह राठिया अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ पास के गांव नरकालो से रथ यात्रा से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोलमार बहला के पास पहले से मौजूद दंतैल हांथी से आमान सामना हो गया। जैसे तैसे पत्नी लक्ष्मी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई। लेकिन दिलीप हाथी के जद में आ गया और फिर हाथी ने उसे दौड़ाकर सूंड से पकडक़र पटककर मार डाला।
 


अन्य पोस्ट