रायगढ़

5 साल की बच्ची से रेप, पड़ोसी गिरफ्तार
12-Jul-2021 6:06 PM
5 साल की बच्ची से रेप,  पड़ोसी गिरफ्तार

रायगढ़, 12  जुलाई। जूटमिल चौकी क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा पांच साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।  परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बालिका अपने दादा, चाचा के साथ रहती है। उसके पिता मां के छोडक़र चले जाने के बाद दूसरी पत्नी बनाकर दूसरे जगह पर रहता है और नाबालिग की मां भी दूसरा पति बना कर बाहर रहती है। जिस वजह से नाबालिग बालिका के पालन पोषण उसके दादा व चाचा करते हैं।

शनिवार की शाम पड़ोस में रहने वाला शंकर चौहान  25 वर्ष द्वारा नाबालिग बालिका को अपने घर ले जाकर रेप किया। आरोपी पीडि़त परिवार के पहचान के होने के कारण कल शाम वह बालिका के घर आया था, तब उसे अपने साथ मार्केट पर जाने के कारण तैयार होने के लिए घर भेजे उस वक्त आरोपी ने नाबालिग बालिका को भी अपने साथ ले गया। जब कुछ देर बाद घर से नहीं लौटा तब परिजन जाकर देखें तो बालिका खाट में बैठी हुई रो रही थी।  उसने आपबीती बताते हुए कहा कि आरोपी ने थप्पड़ मारकर गलत काम किया।
 


अन्य पोस्ट