रायगढ़

घरघोड़ा रेंजर लाईन अटैच
12-Jul-2021 4:57 PM
घरघोड़ा रेंजर लाईन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
घरघोड़ा रेंजर को बिलासपुर सीसीएफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। घरघोड़ा के रेंजर तरुण तिवारी पर लॉकडाउन का फायदा उठाकर हरे भरे पेड़ों को कटवाने के आरोप लगे हंै। आरोप है कि उक्त मामले को दबाने-छिपाने का भरपूर प्रयास किया गया। पेड़ों के बचे ठूंठों को भी उखड़वाकर अपने आपको बेदाग साबित करने का भी प्रयास किया गया। अंधाधुंध परिपक्व पेड़ों की कटाई करना आपराधिक श्रेणी में आता है। इस मामले की खबर बिलासपुर तक हुई। परिणाम स्वरूप तरुण तिवारी को लाईन अटैच कर दिया गया। जिन्हें अब बिलासपुर सीसीएफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट