रायगढ़
रायगढ़, 9 जुलाई। बढ़ती हुई सडक़ दुर्घटना जिले की बड़ी चिंता बन चुकी है। इस पर रोक लगाने के लिए बड़े पहल की जरूरत है। सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए आरटीओ, ट्रैफिक, पीडब्ल्यूडी और एनएच की संयुक्त टीम ने जिले के अलग-अलग ब्लैक स्पॉट पर जाकर सर्वे किया है। दुर्घटनाओं की वजहों की समीक्षा के साथ उसे रोकने के लिए जरूरी उपायों पर एक ज्वाइंट रिपोर्ट बनाकर दो दिन में कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इस साल के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट में ज्वाइंट टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में आरटीओ सुमीत अग्रवाल, ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल, एनएच और पीडब्ल्यूडी के अफसर शामिल थे। टीम को सडक़ों में कई खामियां मिली।
कहीं एकदम से 90 डिग्री का घुमावदार रास्ता है तो कहीं रास्ते संकरे हैं।


