रायगढ़
सारंगढ़, 3 जुलाई। राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को सफल बनाने बैठक हुई।
जिला सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़, द्वारा सारंगढ़ तहसील क्षेत्र के नागरिकों एवं पक्षकारों को शीघ्र सुलभ, सस्ता न्याय प्रदान करने हेतु अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं, प्रकरणों की निराकरण के लिए तहसील अधिवक्ता कक्ष में 2 जुलाई को तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार अवस्थी अपर सत्र न्यायाधीश सारंगढ़, तथा पदेन सचिव मोहित सिंह व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़, तहसील अधिवक्ता संघ सारंगढ अध्यक्ष विजय तिवारी, एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण, सदस्य की उपस्थिति में बैठक रखी गई।
जिसमें अधिवक्ता संघ को नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा सहित सुझाव एवं सलाह ली गई। उक्त कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा पैरालिगल वालिटियर, नारद प्रसाद श्रीवास भी उपस्थित रहे।


