रायगढ़

बुरी फंसी भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी, जमीन फर्जीवाड़े की जांच के आदेश
03-Jul-2021 7:17 PM
बुरी फंसी भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी,  जमीन फर्जीवाड़े की जांच के आदेश

जिलाधीश ने एसडीएम घरघोड़ा को सौंपा जांच का जिम्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई।
नगर पंचायत घरघोडा के कसैया में भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी के द्वारा फर्जी तरीके से रिक्त भूमि पर 20 साल से कब्जा बताकर शपथ पत्र के साथ पट्टे की मांग करने की शिकायत नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने की थी। जिस पर जिलाधीश ने अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को पत्र में उल्लेखित बिंदुओं की जांच करा मय दस्तावेज प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।

उस्मान बेग ने भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी के द्वारा फर्जी तरीके से शपथ पत्र प्रस्तुत कर पट्टे की मांग के खिलाफ आवाज उठाई।  नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने अपने पत्र में कहा था कि भाजपा नेत्री अंकिता के द्वारा फर्जी तरीके से शपथ पत्र प्रस्तुत कर शासकीय जमीन पर पट्टे की मांग की गई है। पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम कसैया वार्ड क्र. 1 की रिक्त शासकीय भूमि खसरा नंबर 465.1 क, रकबा 1.129 हेक्टेयर से रकबा 15 डिसमिल भूमि को 20 वर्षो से काबीज बताकर न्यायालय में खसरा नं. बी 1 तलवाना, शपथपत्र के साथ आवेदन भूमि स्वामी हक प्राप्ति हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसमें आवेदिका को अतिक्रमित भूमि का भूमि स्वामी हक दिय  जाने हेतु 1104483 लाख रूपए का आंकलन कर प्रकरण की अनुशंसा की गई है। उस्मान बेग ने अपने शिकायत में यह भी कहा था कि आवेदिका भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी की उम्र वर्तमान में लगभग 32 वर्ष बताया गया है, जिसके अनुसार 9 वर्ष की आयु में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की बात पता चलती है और जो किसी भी तरह संभव नहीं है। 

ओवदन पत्र में आवेदिका द्वारा अपने आपको वार्ड क्र. 1 का मूल निवासी होना बताया गया है किंतु वार्ड क्र. 13 का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है। इन सभी  तथ्यों को देखते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग के द्वारा फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए प्रकरण को निरस्त करने की मांग की गई है। जिस पर जिलाधीश ने अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं।  
 


अन्य पोस्ट