रायगढ़

पोकलेन से बड़े नालों की हो रही सफाई
30-Jun-2021 7:47 PM
पोकलेन से बड़े नालों  की हो रही सफाई

रायगढ़, 30 जून। रायगढ़ नगर निगम में पोकलेन बन कर आने के बाद पुन: युद्धस्तर में नालों की सफाई आरंभ हो गई। सुबह से ही नगर निगम महापौर, निगम आयुक्त एस जयवर्धन एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल के साथ निरीक्षण करने निकले। विगत दिनों पोकलेन खराब हो गई थी, अब वह बन कर आ गई, साथ ही एक बड़ी पोकलेन जिंदल प्लांट से भी मंगाई गई है, जिससे बचे हुए बड़े नालों की भी जल्द सफाई हो जाएगी। 

महापौर , आयुक्त एवं स्वास्थ्य प्रभारी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ इंदिरानगर नाला, लक्ष्मीपुर, चिरंजीवदास नगर, मोदीनगर के नाला सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को कारगर उपाय कर जल्द से जल्द सफाई कराने निर्देशित किया। बोईरदादर से नाला सफाई आरम्भ की गई थी, जो अब तक 95 फीसदी हो चुकी है, कुछ स्थानों में लगातार सफाई जारी है। निगम आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को तीव्र गति से सफाई कार्य करने निर्देशित किया है।
 


अन्य पोस्ट