रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून। मोहल्ले के बाहर घूमने के चक्कर में चक्रधर नगर क्षेत्र की चार बच्चियां घूमते-घूमते रास्ता भटककर सीएमओ तिराहा पहुंच गई और वहां भी रास्ता भटक गईं। पेट्रोलिंग टीम ने बच्चियों के मिलने पर उन्हें पहले थाने पहुंचाया, जहां थाना प्रभारी ने उनके नाश्ते की व्यवस्था करवाने के बाद चारों बच्चियों को उनके घर भिजवाया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कोतरारोड पेट्रोलिंग पार्टी को देर शाम सीएमओ तिराहा के पास 7-8 वर्ष की चार लड़कियां एक साथ घूमती मिलीं। पेट्रोलिंग स्टाफ को लड़कियां दूसरे क्षेत्र की लगी। तब पेट्रोलिंग प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार बच्चियों से उनका नाम पता पूछने पर एक लडक़ी प्रेमनगर चक्रधरनगर की तथा तीन आईटीआई चक्रधरनगर की होना बताया। चारों सुबह 11 बजे से घर से निकलना और एक साथ घूमते-घूमते सीएमओ तिराहा तक आ जाना बताया। प्रधान आरक्षक द्वारा उन्हें घर क्यों नहीं गए पूछने पर रास्ता भूल जाना बताया। तब पेट्रोलिंग पार्टी उन्हें थाना लाया गया। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा को बच्चियों के संबंध में जानकारी मिलने पर थाने में उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था कर उन्हें बिस्किट पैकेट दिये।