रायगढ़

रायगढ़, 30 जून। भूपदेवपुर क्षेत्र के केराझर के पास मोटर सायकल चालक से नगदी व मोबाईल लूट का मामला सामने आया है। घटना को तीन अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर में 28 जून को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति से नगदी रकम 5,000 रूपये व मोबाईल लूट करने की रिपोर्ट पीडि़त द्वारा दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि 28 जून की दोपहर तेल लेने रायगढ अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 13 पी -8174 में गया था। रायगढ़ से एक पीपा तेल लेकर वापस घर आते समय शाम करीब 4.50 बजे ग्राम केराझर लक्की ढाबा के आगे मेन रोड पर एक मोटर सायकल में सवार तीन लडक़े (उम्र 20-25 साल) पीछे से सामने आकर हार्न देने लगे तो मोटर सायकल धीरे किया। तभी एक लडक़ा मोटर सायकल को पीछे से लात मारकर गाड़ी सहित गिरा दिया। मोटर सायकल के पीछे बैठे दोनों लडक़े मोटर सायकल से उतरे और बांस के डण्डा से बांए हाथ में चार बार एवं बांये आंख के नीचे एक बार तथा दाहिने मुंह मारने लगे और जेब में रखे 5,000 रूपये, एक मोबाइल और गाड़ी का आरसी बुक, बीमा, पेन कार्ड, आधार कार्ड को लूटकर भाग गए। लूट की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 394 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।