रायगढ़

ठाकुर देव विवाह समारोह में शामिल हुई विधायक व कांग्रेसी नेता
28-Jun-2021 5:37 PM
ठाकुर देव विवाह समारोह में शामिल हुई विधायक व कांग्रेसी नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 जून।
भडि़सार में ठाकुर देव प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम व विवाह समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में सारंगढ़ विधायक व कांग्रेसी नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष  अरुण मालाकार, अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू ,कोषाध्यक्ष राकेश पटेल , जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,उसत राम सिदार जनपद सभापति, सरपंच महेंद्र चौहान,उपसरपंच घनश्याम, सरपंच श्रवण साहू की उपस्थिति में सर्वप्रथम विधिविधान से ठाकुर देव महाराज की प्रतिमा स्थापना की गई। उसके बाद विवाह समारोह संपन्न हुआ। उसके बाद सभी ने ठाकुर देव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर भडि़सार सरपंच महेंद्र चौहान, धनुर्धर पटेल, खगेस्व्रर साहु,छत राम सिदार,गिरधारी निषाद,सुरज चौहान, शंकर सिदार, हुबलाल सिदार,आनन्द सिदार, सेत राम सिदार,मान साय निषाद खजरी सरपंच श्रवण साहू,दादूराम साहु,बालाराम साहु, उमा साहु, उपसरपंच घनश्याम मानिकपुरी, एवम ग्रामवासि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट