रायगढ़

शिक्षक को धक्का मारकर गिराया, फिर जला दी बाइक
28-Jun-2021 5:36 PM
शिक्षक को धक्का मारकर गिराया, फिर जला दी बाइक

नशेड़ी युवक के खिलाफ एफआईआर

रायगढ़, 28 जून। पठानपारा में एक नशेड़ी ने बिना किसी कारण शिक्षक को रास्ते पर रोककर गाली गलौज की, फिर उसकी बाइक में आग लगा दी। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341, 453, 294, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

इस संबंध में घरघोड़ा के भेंगारी के रहने वाले शिक्षक अनूप पटेल ने बताया कि वे शुक्रवार को अपने भांजे की टीसी छोडऩे खुर्सीपाली से खरसिया आ रहे थे। इसी बीच पठानपारा मोहल्ले में सडक़ पर खड़े नशे में धुत्त सरोज उर्फ बबलू नाम के युवक ने उन्हें रोका। बबलू ने अनूप को गंदी गालियां दीं और बाइक से धक्का देकर गिरा दिया और लात से मारने लगा। 

शिक्षक बाइक और गेहूं का कट्टा छोड़ कर दूर हटे। इतने में बबलू ने उनकी बाइक में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में लोग वहां पहुंचे और उसे हटाया। भीड़ में मौजूद लोगों ने आरोपी की पहचान बताई। जिसके बाद पीडि़त शिक्षक ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई।
 


अन्य पोस्ट