रायगढ़

कार्यों में गड़बड़ी का आरोप
26-Jun-2021 6:54 PM
कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

    गीधा सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  26 जून। जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत गीधा के सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

 ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शासन के योजना के अनुसार मुक्तिधाम का निर्माण करना था जो कि विगत तीन वर्षों से पूर्ण नहीं किया गया है, वहीं स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव में शौचालय निर्माण किया जाना था, लेकिन तीन वर्ष हो जाने के बाद भी अभी तक शौचालय निर्माण के कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है और इसकी भी राशि का आहरण कर लिया गया है। गांव में सीसी सडक़ निर्माण किया जाना था, लेकिन सडक़ को आधा अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है। इसी तरह हैंडपंप के नजदीक सोखता गड्ढा तैयार किया जाना था, उक्त कार्य को भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।

ग्रामीणों ने बिंदुवार लिखित शिकायत देकर संबंधित सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे निर्माण व विकास कार्यों की जांच कराने तथा उचित कार्रवाई की मांग र्की है। 


अन्य पोस्ट