रायगढ़

खरसिया, 25 जून। सिद्धेश्वर धाम बरगढ़ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रयास से नया बोर खनन कराया गया है। अब मंदिर प्रांगण में शुद्ध जल पीने की व्यवस्था हो गई है।
गौरतलब है कि सिद्घेश्वर नाथ महादेव मंदिर बरगढ़ में इससे पहले भी कई बार बोर खनन कराया गया था, परन्तु बोर होते ही या तो बोर धंस जाता था या बोर फेल हो जाता था, परन्तु इस बार का बोर सफल हुआ। सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष और किसान नेता सुकदेव प्रसाद डनसेना के निवेदन पर स्थानीय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, वन समिति के अध्यक्ष संतोषी राठिया और पूर्णिमा विजय जायसवाल तथा अर्चना सिद्धार्थ एवं सरपंच सुमित राठिया के संयुक्त प्रयास से आज बरगढ़ मंदिर का पुराना नाम साकार हुआ। जिला पंचायत रायगढ़ के समस्त पदाधिकारियों व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को स्थानीय निवासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।