रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जून। अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक उत्तरी जांगड़े ने जशपुर कछार में निर्माणाधीन हायर सेकंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि 2 करोड़ रूपये के लागत से जशपुर कछार में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का नवीन भवन का निर्माण जारी है। भवन के बनने से क्षेत्र के बच्चों को सर्वसुविधायुक्त भवन के साथ अध्ययन करने मिलेगा और सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे। विधायक उत्तरी जांगड़े ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह नवीन विद्यालय भवन शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगी और बच्चों को सर्वसुविधायुक्त भवन में शांत माहौल में शिक्षा ग्रहण करने मौका मिलेगा, जो क्षेत्र के बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा, सरपंच संतोषी पालू राम भारती, जशपुर सरपंच पूनम विधाता पटेल, विष्णु चन्द्रा जिला महामंत्री कांग्रेश ग्रामीण, महेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, गोपाल आदित्य चमार सिंह राजपूत, केशव महिलाने, भागीरथी बरेठ, घसिया, राकेश, महेंद्र पातर, शत्रुघन यादव, संतराम माली, गोरेलाल यादव प्रकाश एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


