रायगढ़

रेप के बाद से फरार था आरोपी वनरक्षक, पुलिस ने घर में दबिश देकर दबोचा
23-Jun-2021 7:03 PM
 रेप के बाद से फरार था आरोपी वनरक्षक,  पुलिस ने घर में दबिश देकर दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जून। मंगलवार को छाल पुलिस ने रेप के फरार आरोपी यमकुमार राठिया को उसके गांव बर्रा आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी काफी समय से गिरफ्तारी के भय से लुकछिप रहा था।
पुलिस के मुताबिक 21 अपै्रल को थाना छाल में युवती द्वारा बर्रा निवासी यमकुमार राठिया (24 ) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर आवेदन पत्र पर धारा 376, 506 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

युवती के कथन अनुसार यमकुमार राठिया हाटी में वनरक्षक के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2018 में उससे जान परिचय हुआ था। यमकुमार राठिया परिवारजनों से जान पहचान होने की वजह से 21 मार्च 2019 को घर आकर शादी का प्रस्ताव रखा। उसके बाद से घर आना-जाना करता था, इसी बीच यमकुमार अपने क्वाटर ले जाकर युवती को शादी करने का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद 2 अप्रैल को यमकुमार फोन कर युवती को शादी नहीं करूंगा कहने लगा और दोनों के रिश्तों के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था।
अपराध पंजीबद्ध के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, छाल टीआई विवेक पाटले व स्टाफ द्वारा लगातार आरोपी के घर एवं उसके मिलने के ठिकानों पर उसकी जानकारी ले रहे थे। आरोपी के ग्राम बर्रा में देखे जाने की सूचना पर टीआई पाटले ने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट