रायगढ़

बारिश से हुई क्षति पर किसानों को मुआवजा दें सरकार- गोमती
22-Jun-2021 7:51 PM
बारिश से हुई क्षति पर किसानों को मुआवजा दें सरकार- गोमती

रायगढ़, 22 जून। रायगढ़ सांसद गोमती साय ने रायगढ़ कलेक्टर को पत्र लिख कर अवगत कराया कि मानसून से पहले अचानक बारिश से रवि फसल के मुआवजे के लिए किसान लगातार मुझसे सम्पर्क कर रहे हैं। तत् संबंध में अतिशीघ्र मुल्यांकन कराकर आरबीसी 6-4 के तहत एवं नियमानुसार फसल बीमा की राशि भुगतान कराने हेतु कार्रवाई करें एवं 2 रूपये प्रतिकिलो किसानों से गोबर खरीद कर अनिवार्य नियम बनाकर सोसायटी के माध्यम से 10 रू प्रतिकिलो में किसानों को जबरन उसी गोबर खरीदी कराया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। जिसे तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है । अत: किसानों से जुड़े दोनों कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान करें।

 


अन्य पोस्ट