रायगढ़

कोतासुरा पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत, कार्रवाई की मांग
22-Jun-2021 7:31 PM
कोतासुरा पंचायत में गड़बड़ी की  शिकायत, कार्रवाई की मांग

रायगढ़, 22 जून। कोता सूरा ग्राम पंचायत के पंचों ने जिला पंचायत के अधिकारी से सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत दर्ज करायी है। 

पंचों का आरोप है कि गोठान में स्वीकृति वर्मी सेट निर्माण कार्य में दो बार अलग-अलग वर्क कोड में मजदूरी एवं सामग्री राशि का भुगतान कराया गया। गोठान में स्वीकृत पौधरोपण कार्य में राशि आहरण करने के बाद भी आज पर्यन्त तक ट्रीगार्ड नहीं लगाया गया है। यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा अपने पति के नाम पर मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण कार्य स्वीकृति कराया गया, जिसमें कार्य न करने वाले व्यक्तियों के द्वारा मनमानी ढंग से मास्टर रोल में फर्जी तरीके से मजदूरी डालकर फर्जी तरीके से राशि आहरण किया गया है इसके अलावा पंचों के द्वारा अनेक बिंदुओं पर सरपंच के खिलाफ शिकायत की गयी है।


अन्य पोस्ट