रायगढ़

कोरोना वैक्सीन पर भ्रामक जानकारी फैलाया, बंदी
21-Jun-2021 7:00 PM
कोरोना वैक्सीन पर भ्रामक जानकारी फैलाया, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 जून। कोरोना से बचाव में कारगर वैक्सीन को लेकर व्हाटसअप ग्रुप में भ्रामक जानकारी वायरल करने वाले पंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 
थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक जीएस दुबे द्वारा 19 जून को  हरदी निवासी सुरेन्द्र मनहर के लिखित आवेदन पर हरदी के पंच ओमप्रकाश निराला पर धारा 269,270 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदी के वाट्सअप ग्रुप में वार्ड क्रं0 16 के पंच ओमप्रकाश निराला निवासी ग्राम छोटे हरदी के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाये जा रहे वैक्सीन के संबंध में तथ्यहीन भ्रामक जानकारी फैलायी गई है। 

थाना सारंगढ़ में आरोपी पर धारा 269,270 दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में टीम  ग्राम हरदी पहुंची। जहां आरोपी ओमप्रकाश निराला पुलिस पार्टी पर उग्र होकर विवेचना गिरफ्तारी का विरोध करने लगा। सारंगढ़ पुलिस आरोपी पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी की कार्रवाई कर न्यायालय आरोपी को पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट