रायगढ़
चार जुआरी पकड़ाए, 10 हजार जब्त
20-Jun-2021 6:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जून। नहरपाली क्षेत्र में काटपत्ती खेलते चार जुआरियों को भूपदेवपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से करीब 10 हजार रूपए की नगदी रकम बरामद की है।
शुक्रवार को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम नहरपाली सार्वजनिक स्थान में 52 पत्ती तास से काटपत्ती जुआ खेल रहे चार जुआरी कन्हैया लाल साहू (52)देवरघट्टा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा ,चुडामणी राठिया (38) नहरपाली थाना भूपदेवपुर, मंगलू राम डनसेना (40) वर्ष बड़े डूमरपाली थाना खरसिया, नंदकुमार साहू (25)बसनाझर थाना खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपियों के फड एवं पास से कुल नगदी रकम 10,300 रूपये, 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक बोरी जब्त कर आरोपियों पर थाना भूपदेवपुर में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


