रायगढ़

रेड़ा पंचायत सचिव निलंबित
18-Jun-2021 6:09 PM
रेड़ा पंचायत सचिव निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जून।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत रेड़ा के पंचायत सचिव  जीतराम कुर्रे को काम में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है।
  
जिपं सीईओ ने जन्म मृत्यु पंजीयन, पेंशन, राशन कार्ड तथा अन्य शासकीय योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने, गौठान में गोबर खरीदी कार्य में रूचि नहीं लेने, मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण को पूर्ण नहीं कराये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को पूर्ण नहीं कराने, कोविड वैक्सीनेशन में रूचि नहीं लेना, मुख्यालय में निवास नहीं करना तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जीतराम कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर निर्धारित किया गया है।  


अन्य पोस्ट