रायगढ़

रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर 20 को विशाल रक्तदान शिविर
16-Jun-2021 6:57 PM
रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर  20 को विशाल रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जून।
जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की जयंती व 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को रायगढ़ रक्तवीर परिवार व जनकर्म परिवार द्वारा मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में विशाल ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में जिलेवासियों के शामिल होने की संभावना है।

रायगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के आधार स्तंभ कहे जाने वाले जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल ने अपने जीवनकाल में हजारों लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। 
उनके मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों तक वृहद स्तर पर कई रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। उनके चले जाने के बाद उनके स्मरण में 20 जून की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक स्टेशन चौक स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस दिन स्व. रोशन लाल अग्रवाल की जयंती है। इसीलिए रायगढ़ रक्तवीर परिवार व जनकर्म परिवार ने 20 जून को उक्त शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस शिविर के संबंध में फ्लेक्सी, पॉम्प्लेट बन कर जिले में बंटने भी शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया के भी माध्यम से कुछ ही दिनों में इस शिविर के समर्थन में लोग जुडने भी लग गए थे। अब यह एक कारवां बनता जा रहा है। चूंकि स्व. रोशनलाल अग्रवाल का लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान है। जिससे उक्त शिविर में जिले से सैकड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना बनी हुई है।  
 


अन्य पोस्ट