रायगढ़
अच्छा काम करने वाले मनरेगा मजदूर पुरस्कृत, पचपेड़ी पंचायत की पहल
10-Jun-2021 4:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जून। इस लॉकडाउन में अनोखी पहल ग्राम पंचायत पचपेड़ी में देखने को मिली। मनरेगा योजना के तहत मजदूरी कार्य करने वाले को ग्राम पंचायत सरपंच सरोज नंदू कुर्रे और उपसरपंच राजेश भारद्वाज ने अच्छे कार्य करने वालों में एक महिला व एक पुरूष को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया। जिसमें अंजनी लहरे पति मुकेश लहरे को कोरोना टीका के बावजूद मनरेगा का कार्य बखूबी कर रही है को बतौर पुरस्कार स्कार्फ और चंदराम जांगड़े पिता किर्तन जांगड़े को टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,उपसरपंच राजेश भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि नंदू कुर्रे, फिरत टंडन अनुकूल भारद्वाज, सरोज लहरे, सुशीला भारद्वाज रहे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


