रायगढ़
तीन माह से नहीं मिला वेतन, कलेक्टर से गुहार
10-Jun-2021 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 10 जून। तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर पीडि़ता ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
दिजोरी सिदार केसाईपाली पुसौर रायगढ़ ने बताया कि विजय लक्ष्मी समाज कल्याण समिति रायगढ़ में विगत कई वर्षों से फील्ड आफिसर के रूप में कार्य करती थीं। तीन माह से एनजीओ द्वारा उक्त फील्ड अफसर को वेतन नहीं दिया गया, वेतन मांगे जाने पर टालमटोल करती आ रही है। आज तक न ही पूरी वेतन दे रही हैं, न ही हिसाब बता रही हंै। पीडि़ता ने यह भी बताया कि पूर्व में करीब 6000 का चेक दिया था, उसे भी बैंक ने खाताधारक के खाते में पैसे नहीं है, कहकर वापस कर दिया है। पीडि़ता दिजोरी सिदार ने संस्था की संचालिका के पास अपने वेतन की मांग को लेकर कई बार गुहार लगा चुकी हैं, पर आज तक उसे वेतन नहीं मिला। पीडि़ता ने संस्था की संचालिका से तंग आकर कलेक्टर से वेतन दिलवाने की गुहार लगाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


