रायगढ़

कट्टा से डराया-धमकाया, बंदी
10-Jun-2021 4:50 PM
कट्टा से डराया-धमकाया, बंदी

रायगढ़, 10 जून।  सार्वजनिक स्थान में कट्टा लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले के मामले में जूटमिल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से चमड़ा गोदाम चौक के पास चौक में एक व्यक्ति लोहे का धारधार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिला। सूचना पर टीआई जूटमिल द्वारा चौकी के पेट्रोलिंग टीम को आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी लेकर आने निर्देशित किया गया। जूटमिल पेट्रोलिंग स्टॉफ मौके पर जाकर कट्टा के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चौकी लाई। आरोपी पूछताछ में अपना नाम जोगेन्दर उर्फ कालू सारथी चमड़ा गोदाम चौकी जूटमिल का रहने वाला बताया, जिसके पास से करीब 12 इंच लंबाई वाला कट्टा जब्त किया गया है। पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपी पर 25,27 ऑम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट