रायगढ़

पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प
07-Jun-2021 7:05 PM
पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 7 जून।
बोतल्दा मोटर्स परिवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने पौधारोपण अंतर्गत पीपल के पौधे लगाकर देखरेख का प्रण लिया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोतल्दा मोटर्स खरसिया द्वारा सर्वाधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोडऩे वाले पीपल के पौधों का रोपण वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, बोतल्दा मोटर्स के संचालक नीरज पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गया। साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई।

नीरज पटेल ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ये पौधे कोरोना महामारी की वजह से मृत हुए तमाम लोगों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर किशन राठौर, रानू दर्शन, सुरेंद्र राठौर, बीरबल दास महंत, कमल चौहान सहित बोतल्दा मोटर्स के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट