रायगढ़

करंट की चपेट में गाय की मौत
05-Jun-2021 7:40 PM
करंट की चपेट में गाय की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 5 जून। आदिवासी की गाय ने बिजली करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। यह घटना ग्राम बगबुड़वा में बिजली विभाग के टूटे हुए तार के कारण घटित हुई।
खरसिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती के आश्रित ग्राम बगबुड़वा के एक गरीब आदिवासी पुनुराम सिदार पिता जोहित राम सिदार की दुधारू गाय शनिवार सुबह चरने गई थी कि टूटे हुए बिजली के तार के चपेट में आ गई। 
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से कई दिनों से तार टूटकर जमीन पर पड़ा था। जिसकी सूचना गांव वालों ने बिजली विभाग को दे दी थी, उसके बावजूद भी अभी तक सुध नहीं लिए थे। जिससे आज सुबह एक गाय की करंट से मौत हो गई, इसका जिम्मेदार सिर्फ बिजली विभाग ही है। 
ग्रामीणों ने मांग की कि बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और गरीबआदिवासी को उचित मुआवजा देना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट