रायगढ़

टीके के बाद मौत, पोस्टमार्टम में कोई वजह नहीं निकली
05-Jun-2021 7:34 PM
टीके के बाद मौत, पोस्टमार्टम में कोई वजह नहीं निकली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जून।
रायगढ़ के नगर निगम स्कूल के वैक्सीनेशन सेन्टर में टीका लगाने के बाद एक व्यक्ति की मौत के मामले का परीक्षण जांच का जायजा रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक ने लिया। 
गुरुवार की दोपहर रामलीला मैदान स्थित नगर निगम स्कूल के वैक्सीनेशन सेन्टर में रेलवे बंगालपारा निवासी राकेश चौहान वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने आया था। वैक्सीन लगवाने के बाद जैसे ही बाहर आया और पानी पीकर बेहोश हो गया और वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। 

शुक्रवार को इस मामले में जांच परीक्षण करने आई स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक मधुलिका सिंह ने बताया कि ऐसा केस लाखों में एकाध होता है। उसके परिजनों ने हालांकि वैक्सीन लगाने के तरीके पर सवाल उठाया और न्याय की मांग की है। 

उसी वायल से वैक्सीन पाने वाले 9 अन्य पूरी तरह स्वस्थ्य-शासन

इस बारे में पूछने पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि 47 वर्ष के इस व्यक्ति के पोस्टमार्टम में मृत्यु का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन कोरोना टेस्ट में यह व्यक्ति कोरोना नेगेटिव पाया गया है, और किसी भी दूसरे किस्म की कोई और बीमारी भी नहीं पाई गई है।

उन्होंने कहा कि जिस वैक्सीन वायल से इस व्यक्ति को वैक्सीन लगाई गई थी, उससे 9 दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगी थी, उन सभी लोगों की बारीकी से जांच की गई है, और वह सारे 9 लोग पूरी तरह से ठीक पाए गए हैं। इससे यह अनुमान लगता है कि वैक्सीन की कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं कहीं पर ऐसे कोई मामले सामने आए हैं जिनमें वैक्सीन लगने के बाद इस तरह से मृत्यु हुई है, लेकिन रायगढ़ के जिस सेंटर में यह हादसा हुआ है वहां वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में से किसी को भी कोई तकलीफ नहीं हुई है और इस वैक्सीन वायल से वैक्सीन पाने वाले बाकी 9 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन पर पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए आया था और पहले डोज के बाद उसे कोई तकलीफ नहीं हुई थी।
 


अन्य पोस्ट