रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून। मंगलवार को एक घर में गैस सिलेंडर पर महुआ शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि जूटमिल गांधीनगर का रहने वाला बबलू सोनी उर्फ मनदीप सिंह सोनी अपने घर में महुआ शराब गैस सिलेंडर में भट्टी चढ़ाकर बना रहा है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ बबलू सोनी के घर पर दबिश दी। आरोपी अपने घर में गैस सिलेंडर चूल्हा में हाथ भट्टी का महुआ शराब बना रहा था। मौके पर गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से अलग-अलग डब्बों में बनाकर रखा हुआ 65 लीटर महुआ शराब करीब एवं शराब बनाने प्रयोग में लाए गए 1 नग सिलेंडर, चूल्हा तथा 2 नग डेचकी को जब्त कर चौकी लाया गया। आरोपी बबलू सोनी उर्फ मनदीप सिंह सोनी गांधीनगर पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


