रायगढ़

3 स्थानों से अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, पांच गिरफ्तार
02-Jun-2021 5:09 PM
3 स्थानों से अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, पांच गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून।
पुसौर, कोतरारोड़ व कोतवाली में अवैध शराब पकड़ी गई। तीन स्थानों से 58 पाव अंग्रेजी व 38 लीटर महुआ शराब जब्तकरते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
 पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम शोढापाठ चौक मेन रोड , पुसौर में बोराडिपा की ओर से आ रही टाटा सूमो वाहन सीजी 13 यू 3926 को रोककर चालक से पूछताछ किए। चालक गौरी शंकर गुप्ता तेतला बीच बस्ती वाहन उसकी स्वयं की होना बताया, वाहन को चेक करने पर उसमें  अंग्रेजी, देशी शराब जुमला कीमती 9,160 रूपये का शराब मिला।  गौरी शंकर गुप्ता शराब को अवैध बिक्री करने ले जाना बताया, जिस पर उसकी सुमो (कीमती 5 लाख रूपये), एक मोबाईल (कीमती 12 हजार रूपये) तथा अवैध शराब को जब्त किया गया है। 
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में उर्दना डीपापारा मोहल्ले में पंकज कुमार मिंज को 12 लीटर महुआ शराब के साथ तथा उर्दना बस्ती गली में सुनील उरांव उर्दना बस्ती थाना कोतवाली को 11 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। 

कोतरारोड पुलिस ने मंगलवार को ग्राम जोरापाली चौक के पास मुखबिर सूचना पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल में दो व्यक्तियों को पकड़े, जिनके पास से जरीकेन में महुआ शराब 15 लीटर जब्त किया गया है। आरोपीगण दयाशंकर सिदार , उदल सिदार दोनों निवासी कोसमनारा थाना कोतरारोड, धनागर की ओर से अवैध बिक्री के लिये शराब अपने घर कोसमनारा लाना बताया। आरोपियों से मोटर सायकल एवं अवैध शराब जब्त कर थाना कोतरारोड़ में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। 
 


अन्य पोस्ट