रायगढ़
अपचारी बालक बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जून। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवार पारा तराईमाल में 15 अप्रैल को एक नाबालिग लडक़ी द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया था। नाबालिग की मौत के बाद पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही थी।
मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले में मृतिका की माता व बहन से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ में यह जानकारी निकलकर सामने आई कि मृतिका 17 वर्षीय लडक़े से प्यार करती थी। दोनों का प्रेम संबंध देखते ही देखते शादी की बात तक पहुंच गई और लडक़े ने उससे शादी करने का वादा किया था। इस बात को मृतिका ने अपने परिवार वालों को भी बताई थी।
इसी दौरान 13 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे अपचारी बालक को मृतिका के मां-बाप अपने घर बुलाए थे जहां शादी की बात हुई परंतु अपचारी बालक ने शादी की बात को टालते हुए यह कहा कि जो होना था सो हो गया अब तुम मेरे को भूल जाओ मेरा मन बदल गया है मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा।
इस बात को सुनते ही प्रेमिका बोली कि मैं तुम्हें नहीं भूल पाऊंगी तुम मेरे को झूठा दिलासा दिए हो तुम शादी करूंगा बोल कर मेरे को धोखा दिए हो बोलकर बहुत ही ज्यादा दुखी हो गई। और 15 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पूंजीपथरा पुलिस ने परिवार से पूछताछ करने के बाद अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 305 के तहत ममाल दर्ज कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दी है ।


