रायगढ़

हाईवे के साथ तेज हुई शहर अंदर ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चालने वालों की जांच, जुर्माना
30-May-2021 6:25 PM
हाईवे के साथ तेज हुई शहर अंदर ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चालने वालों की जांच, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 मई।
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा हाईवे, मुख्य मार्गो के साथ ही टाऊन के भीतर प्रतिदिन मुख्य चौंक-चौराहों पर मोटर व्हीकल एक्ट के दौरान ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों के जांच कर कार्रवाई के निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर व स्टाफ द्वारा टाउन भ्रमण कर ढिमरापुर चौक के पास शनिवार की शाम वाहनों की चेकिंग की गई, इस दौरान डिजायर कार सीजी-11 एपी -5091 के चालक अश्वनी एक्का केलो विहार कॉलोनी रायगढ़ तथा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी -13- यूजे  -6712 के चालक आशिक मिंज रामभांठा रायगढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े। कार के चालक अश्वनी एक्का पर धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट तथा बाइक के चालक आशिक मिंज पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र न्यायालय पेश किया जावेगा।

विदित हो कि इसके पूर्व रायगढ़ यातायात पुलिस एवं थानों द्वारा धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय पेश किए गए, इस्तगासा पर वाहन चालकों पर  माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 का अर्थदंड किया गया है।  
 


अन्य पोस्ट