रायगढ़
भुवनलाल डनसेना का निधन
25-May-2021 5:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खरसिया, 25 मई। अधिवक्ता भुवनलाल डनसेना (बेलपाली) का कल निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल ही उनके गृह ग्राम में किया गया। वे कलार समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता थे। सन 2017 में उनके सभापतित्व व मार्गदर्शन में महासभा के चुनाव सम्पन्न हुआ था।
वे महासभा के कानूनी सलाहकार थे। महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल, रुपेन्द्र जायसवाल, राज जायसवाल, तिहारू जायसवाल जयप्रकाश डनसेना, दीनबंधु जायसवाल, राजीव जायसवाल, सुनील डनसेना, शिव डनसेना, भोला जायसवाल, शेष जायसवाल, रामखिलावन जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


