रायगढ़

बेतरतीब खड़ी भारी वाहनों पर कार्रवाई
19-May-2021 5:36 PM
बेतरतीब खड़ी भारी वाहनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई।
छाल रोड़ मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों को खड़ा करके यातायात बाधित करने के मामले में छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों पर गाज गिराई है।

थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा कल स्टाफ के साथ क्षेत्र की पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान ग्राम बांधापाली चौक के पास मुख्य मार्ग में देखें कि ट्रेलर क्र0 सीजी 10 एक्यू-9799 , ट्रेलर क्र0 सीजी 11 एएन 7707 एवं ट्रेलर क्र0 सीजी 13 व्हाई 3935 के चालकों अपनी खाली ट्रेलर को खतरनाक तरीके से रोड़ पर खड़ी कर दिए थे, जिससे आने जाने वाले को परेशानी हो रही थी, साथ ही उनके खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने पर दुर्घटना की आशंका बनी थी। 

थाना प्रभारी द्वारा ट्रेलर चालकों को वाहन समेत थाना लेकर आएं। वाहनों एवं चालकों के ड्रायविंग लायसेंस जब्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध थाना छाल में धारा 283 भादवि की कार्रवाई की गई है। सडक़ दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने यह कार्रवाई सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत निरंतर की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट