रायगढ़

महुआ शराब का परिवहन, दो गिरफ्तार
19-May-2021 5:36 PM
महुआ शराब का परिवहन,  दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई।
बाईक में महुआ शराब का परिवहन करते पकड़े जाने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 18 लीटर अवैध महुआ दारू बरामद की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को थाना कोतवाली प्रभारी टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर सार्किट हाउस तिराहा पर नाकेबंदी कर मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्रमांक सीजी-13 एए-1823  में दो व्यक्तियों को प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब लेकर आते हुए पकड़ा। 

मोटर सायकल का चालक अपना नाम सुदर्शन सारथी (20)तथा पीछे बैठा गजेश्वर सारथी (23) साल दोनों निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब किमती 5,400 रूपये की जब्ती की गई है। 
 


अन्य पोस्ट