रायगढ़

श्याम मंडल ने मनोहरी देवी को दी श्रद्धांजलि
17-May-2021 6:09 PM
श्याम मंडल ने मनोहरी देवी को दी श्रद्धांजलि

रायगढ़, 17 मई। श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल की माता व वर्तमान प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल की दादी मनोहरी देवी के निधन पर श्री श्याम मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। ज्ञात हो कि शहर के एमजी रोड निवासी प्रतिष्ठित फर्म गौरीशंकर श्यामलाल (केसी ट्रेडर्स) के स्व. गौरीशंकर अग्रवाल की पत्नी मनोहरी देवी का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया।   श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, राजू अग्रवाल, नरसिंग केडिया, रामअवतार केडिया, बसंत अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्याम गर्ग, लक्ष्मीनारायण शर्मा, किशन केडिया, शिव थवाईत सहित मंडल के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है।  
 


अन्य पोस्ट