रायगढ़

कोरोना संक्रमित रह चुके मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण, रायपुर भेजा
16-May-2021 4:23 PM
कोरोना संक्रमित रह चुके मरीज में ब्लैक फंगस के  लक्षण, रायपुर भेजा

रायगढ़, 16 मई। रायगढ़ जिले के अशर्फी देवी चिकित्सालय में एक मरीज को गुरुवार को रायपुर भेज दिया गया है। 35 वर्षीय मरीज रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र का रहने वाला है। मरीज को एक दिन पहले बुधवार को भर्ती कराया गया था। मरीज की एक आंख और उसके नीचे चेहरे के एक बड़े हिस्से पर काला स्पॉट दिख रहा था। संदिग्ध मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका था। मरीज के लक्षण ब्लैक फंगस से मिलते जुलते हैं। लेकिन अभी साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता किया फंगस इंफेक्शन है या बैक्टीरियल। मरीज का इलाज कर रहे डॉ. रूपेंद्र पटेल का कहना है कि मरीज में ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उसे एक दिन पहले भर्ती किया गया था। शंका के आधार पर इमरजेंसी ट्रीटमेंट देकर रायपुर भेज दिया गया है। वहां जांच के बाद ही कंफर्म हो पाएगा कि यह ब्लैक फंगस है या कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन।
 


अन्य पोस्ट