रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मई। बीती रात आशीर्वादपुरम कॉलोनी के एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे एक चोर को कॉलोनीवालों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी अपराध को अंजाम दे चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि आशीर्वादपुरम कालोनी के मकान नं0 ए 7 में धांगरडीपा में रहने वाला मोनू उर्फ राजा उर्फ राजेश सोनी घुसकर वहां रहने वाले व्यक्ति का पर्स और मोबाईल चुरा कर भाग रहा था जिसे मकान में रहने वाले सुमीत पाल और उसके साथी दौड़ाकर पकड़े। पूछताछ में आरोपी के मोनू सोनी निवासी धांगरडीपा के होने की जानकारी उन्हें मिली, जिसके पास से सुमीत पाल का मोबाईल व पर्स मिला। सुमीत पाल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380, 511 दर्ज किया गया है।
आरोपी मोनू सोनी के विरूद्ध पिछले साल जनवरी माह में 21 जनवरी को हेमंत कश्यप निवासी बैकुन्ठपुर रायगढ द्वारा रामलीला मैदान दुर्गा मंदिर के सामने जबरन रूपयों की मांगकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, आरोपी के विरूद्ध धारा 294,506,323,327 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी राजा सोनी उर्फ मानू पिता फूलचंद सोनी उम्र 23 साल निवासी धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ घटना के बाद से झाड़सुगुड़ा ओडिशा व अन्य कई जगह लुक छिप कर रहा था, जिसे नकबजनी के प्रयास और मारपीट के प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


