रायगढ़
भाजपा नेता की कोरोना से मौत
12-May-2021 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 12 मई। जिले के लैलूँगा में कोरोना संक्रमण से एक बीजेपी नेता की मौत हो गई। जानकारी के मूताबिक लैलूँगा कुर्रा के रहने वाले भाजपा नेता रमेश राठिया को सोमवार को लैलूँगा कोविड अस्पताल से रायगढ़ के लिए रेफर किया गया था लेकिन रायगढ़ पहुंचने से पहले रास्ते मेें ही उनकी मौत हो गई।
लैलूँगा बीएमओ एसएन उपाध्याय ने बताया कि जब उन्हें कोविड अस्पताल लैलूँगा लाया गया था तब उनकी हालत ज्यादा खराब थी । उनका ऑक्सीजन लेबल 75 पहुँच गया था। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में भर्ती किया गया। ऑक्सीजन लेबल 92 तक आ गया था लेकिन स्टेबल नहीं था। उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत थी इसलिए उन्हें सोमवार को रायगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन रायगढ़ पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


