रायगढ़
परिजनों ने जेसीबी मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मई। धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम सोहनपुर में एक जेसीबी के खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एक सप्ताह पूर्व ही जेसीबी चलाना सीखने गया था। मृतक के परिजन जेसीबी मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
इस मामले में मृतक के भाई संतोष यादव ने बताया कि वह ग्राम सोहनपुर के लालमाटी का रहने वाला है तथा उसका छोटा भाई जगदीश यादव जेसीबी ऑपरेटिंग पूरी तरह सीखने सिन्धुमार नीलाम्बर यादव के यहां एक सप्ताह पूर्व गया हुआ था कि अचानक 10 मई की रात 3 बजे के आसपास मृतक के भाई के मोबइल में फोन आया कि उसका छोटा भाई जेसीबी से गिर गया है और बेहोश है।
उसे धरमजयगढ़ हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया है। इतना सुनने के बाद मृतक का भाई धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल आया तो देखा कि उसका छोटा भाई जगदीश यादव की मौत हो चुकी है और मृतक के गले में गला दबाने जैसे निशान हैं। इसके बाद मृतक जगदीश यादव के भाई संतोष यादव की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक के गले मे निशान है तथा नाक से खून भी निकल रहा था। वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। तथा घटना वाले दिन पीने खाने के बाद इस घटना को घटित होना बताया जा रहा है। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


