रायगढ़

पंचायत ने कोरोना से बचने करवाया हवन पूजन
11-May-2021 7:01 PM
 पंचायत ने कोरोना से बचने करवाया हवन पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 मई। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एक गांव में कोरोना शांति हवन पूजन होने की खबर फोटो के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। इसके आयोजक ग्राम पंचायत के पदाधिकारी ही थे। ऐसे में एसडीएम रायगढ़ ने सरपंच को फोन कर नसीहत दी और चेतावनी दी कि अब ऐसा न हो।

शहर से 20 किलोमीटर दूर बेलारिया ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच ने मिलकर कोरोना को भगाने हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया जाता है कि इस आयोजन में कई ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। यही नहीं कई लोग तो बिना मास्क के भी नजर आए। इस फोटो के वायरल होने के बाद अफसर ने सरपंच को फोन लगाकर फटकार लगाई और दुबारा ऐसी गतिविधि न करने की चेतावनी दी।

इस संबंध में हमने बेलारिया के सरपंच रेशम साव से बात की तो उन्होंने बताया कि यह पूजा गांव में हर साल करवाया जाता है, इस कार्यक्रम में कुछ ही ग्रामीणों ने हिस्सा लिया था सभी को मास्क पहनने के लिए कहा गया था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस आयोजन के लिए कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी लेकिन उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस और मास्क संबंधी गाइड लाइन का पालन किया गया है।

इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी मीडिया के माध्यम से ही उन्हें जानकारी हुई है। उनका कहना था कि संबंधित सरपंच से पूछताछ की जाएगी, यदि नियनों का उल्लंघन हुआ है तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासनिक अमले ने इस मामले में सरपंच को समझाइश और चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट