रायगढ़

अस्पताल में लायंस द्वारा सैनिटाइजर का छिडक़ाव
11-May-2021 6:47 PM
 अस्पताल में लायंस द्वारा सैनिटाइजर का छिडक़ाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 मई। नगर वासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजर का छिडक़ाव कराया गया। लायंस क्लब द्वारा निरंतर कराया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर समाजसेवी सतीश यादव की ओर से विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।

यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर दवा छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके तहत बस स्टैंड,  बैंक,  सार्वजनिक स्थल व स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का स्प्रे किया गया। डीडीटी छिडक़ाव भी करवाई जा रही है। वहीं समाज कल्याण हेतु सार्वजनिक जगहों में शासकीय अस्पताल में कीट नाशक दवा का छिडक़ाव किया गया।

ॉसतीश यादव ने कहा कि लांयस क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में  सतीश यादव, मनोज केसरवानी, मनीष केसरवानी, कैजार हुसैन, दिनेश धनानिया, दिनेश केडिया, श्याम यादव, महेंद्र केजरीवाल, सुभाष नंदे, मनोज अग्रवाल, आशीष केसरवानी, डॉक्टर आनंद प्रधान, किशोर गुप्ता, हनुमान सुल्तानिया एवं राजेश अग्रवाल,  राजेश केसरवानी अन्य का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट