रायगढ़

मासूम पर कुत्तों ने किया हमला, पुलिस ने बचाया
11-May-2021 6:41 PM
 मासूम पर कुत्तों ने किया हमला, पुलिस ने बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 मई। रायगढ़ कोतवाली थानाक्षेत्र में सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे गौशाला रोड से सत्तीगुड़ी चौक की तरफ आते हुए एक बच्ची पर अचानक तीन कुत्तों ने घेर लिया। कुछ अनहोनी हो पाती, इसके पहले ही टीआई मनीष नागर की नजर इस 2 से 3 साल की बच्ची पर पड़ी, उन्होंने तुरंत उसको बचाया।

कोतवाली प्रभारी मनीष नागर अपने हमराह साथियों के साथ चेकिंग के लिए निकले थे और सत्तीगुड़ी चौक में ही थे,उनके साथ थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, ट्रैफिक आरक्षक ललित प्रधान भी मौजूद थे।

कोतवाल मनीष नागर स्टाफ के साथ दौड़ कर घड़ी चौक में मासूम बच्ची को सुरक्षित घेरे में लेते हुए कुत्तों के हमले से उसे बचाया।

इस हादसे में बच्ची पूरी तरह डर गई थी, उसे नॉर्मल करने के लिए नगर कोतवाल ने उसे बिस्किट और कुछ खाने का सामान देकर उससे बातचीत की,पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम रश्मि और पिता का नाम विनोद बताया। बच्ची के अनुसार उसके पिता आटो चालक है।

टीआई मनीष नागर ने बच्ची को अपनी गाड़ी में बिठाया और उसके माता पिता की खोज में निकल गए है। शाम तक जानकारी मिली है कि उक्त बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट