रायगढ़

कोरोना के कारण नियत समस्त प्रकरणों की पेशी अब 21 जून को
02-May-2021 10:45 PM
कोरोना के कारण नियत समस्त प्रकरणों की पेशी अब  21 जून को

रायगढ़, 2 मई।  न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ द्वारा सर्व पक्षकारगण, अधिवक्तागण को सूचित किया गया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु 6 मई  प्रात: 6 बजे तक के लिये रायगढ़ जिले के संपूर्ण सीमाक्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। 
अतएव इस न्यायालय में 3 मई को नियत समस्त प्रकरणों (आदेश हेतु नियत प्रकरणों को छोडक़र) की सुनवाई आगामी पेशी 21 जून के लिये नियत किया जाता है।
 

अन्य पोस्ट